
एएसपी ओपी सिंह ने शामली ईदगाह का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायज़ा।
शामली। जनपद के तेज़ तर्रार अपर पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था के नायक ओपी सिंह ने बुधवार रात्रि में शामली ईदगाह का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया।
अगली सुबह अथवा गुरुवार 29 जून को ईदुल अज़हा का त्योहार मनाया जाएगा, इसी के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लेने और ईदगाह प्रबन्ध कमेटी और मुस्लिम धर्म गुरु व ईमाम साहब से संबंधित वार्तालाप करने कैराना पानीपत मार्ग स्थिति ईदगाह पहुंचे और ईद की नमाज़ की व्यवस्था सम्बन्धित वार्तालाप करते हुए ईद की नमाज़ ईदगाह परिसर के अंदर तक ही सीमित रहने की अपील की और कहा कि शासन प्रशासन की गाइडलाइन अनुसार ही ईद की नमाज़ अदा की जाए बाहर सड़कों या रास्तों को अवरूद्ध न किया जाए।
एएसपी ओपी सिंह ने कुर्बानी सम्बन्धित एहतियात बरतने की भी अपील की और कहा कि खुले में कुरबानी ना की जाए, अवशेषों को खुले में ना फेंका जाए, मीट की हड्डियां गलियों चौराहों और रास्तों में ना डाला जाए, साफ़ सफ़ाई का ख़ास ख्याल रखने की अपील की।
एएसपी ओपी सिंह ने आपसी प्रेम सौहार्द बनाए रखने की भी अपील की।