उत्तर प्रदेश शामली

कावड़ यात्रा के लिए शामली ज़िले का रूट डायवर्जन प्लान जारी।

कावड़ यात्रा के लिए शामली ज़िले का रूट डायवर्जन प्लान जारी।

पुलिस अधीक्ष अभिषेक झा व अपर पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था के नायक ओपी सिंह कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए दिन रात हैं प्रयासरत।

शामली। आगामी चार जुलाई से कावड़ यात्रा शुरू होने वाली है ऐसे में सड़कों पर बहुत ज़्यादा भीड़ होने वाली है, ऐसे में आने जाने वाले घरेलू और कमर्शियल वाहनों को कोई समस्या और व्यवधान पैदा ना हो इसी को देखते हुए रूट डायवर्जन प्लान को लागू करने की पूरी तैयारी अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने कर ली हैं।
कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन पुलिस प्रशासन ज़ोर शोर से तैयारियों में जुटा है, ख़ास कर कावड़ यात्रा रूट डायवर्जन को लेकर पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा के निर्देश अनुसार जनपद के तेज़ तर्रार अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह द्वारा सीमावर्ती जनपदों मुज़फ्फरनगर, सहारनपुर और बागपत के प्रशासन,पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय कर चर्चा के बाद रूट डायवर्जन को हरी झंडी मिल चुकी है और रूट डायवर्जन प्लान को जारी कर दिया गया है।

कावंड यात्रा-2023 के दृष्टिगत रुट डायवर्जन प्लान मैप लिंक नीचे दिए गए हैं 

1.भारी वाहनो हेतु रूट प्लान 

https://www.google.com/maps/d/edit?mid=1EQgOfw8ki5aU5quk4gKpuZnJcXOdQmA&usp=sharing

2. हल्के वाहनों के लिए रूट प्लान

https://www.google.com/maps/d/edit?mid=1M9F-ALZW60ENssGukBfbPQ7vs7nn20A&usp=sharing

3.आवश्यक वस्तु/ व्यवसायिक वाहनो के लिए रूट प्लान

https://www.google.com/maps/d/edit?

mid=1MQjE1wvFwG21Tuii30QnDU5qOJYI5jw&usp=sharing

4. कावड़ मार्ग के लिए रूट प्लान 

https://www.google.com/maps/d/edit?mid=1KrF8kAnpvvVECDIuscLtZ9IkHm3RKb0&usp=sharing

 

अरशद चौधरी
मुख्य सम्पादक - विजिलेंस मीडिया ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *