सभासद राशिद बागबान से मारपीट करने व धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज
कैराना। कोतवाली पुलिस ने नगरपालिका परिषद के वार्ड-05 से निर्वाचित सभासद राशिद बागवान के साथ में मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में तीन अज्ञात समेत चार लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया है।
कस्बे के मोहल्ला दरबारखुर्द निवासी राशिद बागवान पुत्र सादा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया था कि वह नगरपालिका के वार्ड-05 से निर्वाचित सभासद है। विगत शनिवार को दोपहर करीब दो बजे वह कस्बे के पानीपत-शामली रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के निकट एक ठेकेदार से मिलने के लिए आया था। इसी दौरान कस्बे के मोहल्ला दरबार कलां निवासी मतलूब तीन अज्ञात युवकों के साथ वहां पहुंचा तथा गाली-गलौच करने लगा। कहना लगा कि तुमने 21 जून 2023 को पालिका में चेयरमैन की बोर्ड बैठक में हिस्सा नही लिया। तुमने गुट बनाकर बोर्ड पास नही होने दिया। आज तुझे हम जान से मारेंगे। आरोप है कि इसके बाद आरोपियों ने उसके साथ में मारपीट करनी शुरू कर दी। शोर-शराबा सुनकर मौके पर लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई, जिस पर आरोपी मौका मिलते ही गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित सभासद की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी मतलूब व तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करके अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।