
सुरक्षा व्यवस्था दृष्टिगत श्यामवीर सिंह ने पुलिस फ़ोर्स के साथ निकाला पैदल मार्च
कैराना । कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह ने नगर में सुरक्षा की दृष्टिगत पुलिसकर्मियों के साथ पैदल मार्च निकाला। इस दौरान नगर के मुख्य बाजारों की निगरानी की गई।
शुक्रवार की सांय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह ने पुलिस टीम के साथ में नगर में पैदल मार्च निकाला। आगमी ईद उल अजहा व कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए मुख्य चौक बाजार, जोड़वा कुआं बाजार, पुराना बाजार, जामा मस्जिद क्षेत्र, कांधला तिराहे रोड आदि पर पैदल मार्च करते हुए निगरानी गई। वहीं, पुलिस ने संदिग्ध दिखने वाले युवकों से पूछताछ भी की। इसके अलावा कोतवाली प्रभारी ने पुलिसकर्मियों को बन्द बाजारों में देर रात्रि में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। इस दौरान वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश कुमार, उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह, राकेश कुमार सहित दर्जनों पुलिसकर्मी मौजूद रहें।