एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस नाबालिग लड़की को बरामद नही कर पाई
पीड़ित परिजनों ने एसएसपी को शिकायती पत्र भेजकर की कार्रवाई की मांग
कैराना। एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस नाबालिग युवती को बरामद नही कर पाई है।पीड़ित परिजनों ने विवेचक पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
नगर के मोहल्ला निवासी पीड़ित परिजनों ने पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि एक सप्ताह पहले मोहल्ला आलकला निवासी दो युवक उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गए थे। जिनके खिलाफ कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था।आरोप है कि एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी विवेचक ना तो नाबालिग युवती को बरामद कर पाया है और ना ही अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार कर पाया है।पीड़ितों का कहना है कि आरोपी युवक खुलेआम घूम रहे हैं लेकिन विवेचक उनसे पूछताछ करना भी मुनासिब नहीं समझ रहा है।