वाहन चेकिंग के दौरान लाखों की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार
शामली। पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान मादक पदार्थ तस्कर को घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ गिरफ्तार कर चालान किया।
पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के आदेशानुसार चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली ओपी सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर बिजेंद्र सिंह भड़ाना के कुशल पर्यवेक्षण में आदर्शमण्डी पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक मादक पदार्थ तस्कर को लाखों की अवैध स्मैक व घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ गिरफ्तार कर चालान किया है। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम अभिषेक पुत्र प्रदीप निवासी मौहल्ला दयानन्दनगर शामली बताया है।