उत्तर प्रदेश कांधला शामली

पालिका अध्यक्ष नें मीठे जल की छबील लगवा कर राहगीरों की बुझाई प्यास

पालिका अध्यक्ष नें मीठे जल की छबील लगवा कर राहगीरों की बुझाई प्यास

रिपोर्टर सादिक सिद्दीक़ी

शामली। कांधला कस्बे के दिल्ली बस स्टैंड पर नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष की तरफ से लोगों की प्यास बुझाने के लिए दिल्ली बस स्टैंड पर मीठे पानी की छबील लगाई गई।पैदल तथा वाहनों को रुकवा कर लोगों को मीठा पानी पिलाने का कार्य किया गया। युवाओं ने बसों मे जा कर ठंडा मीठा शरबत पिला कर पुण्य कमाया। छोटे-छोटे बच्चों के साथ सभी युवाओं ने इस पुण्य कार्य में अपनी भागीदारी दिखाई तथा राहगीरों ने भी इस तेज गर्मी में मीठे पानी से अपनी प्यास बुझाई तथा पालिका अध्यक्ष को धन्यवाद किया उमस भरी गर्मी के कारण आम आदमी परेशान हो गया है, लेकिन अभी भी बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे। लोगों को राहत देने के लिए अनेक स्थानों पर लोगों ने मीठे पानी की छबील लगाई है। गर्मी का आलम यह है कि घरों में अब नल का पानी भी गर्म होने लगा है। ज्यादातर लोग टैंक में भरे पानी पर आश्रित हैं। इसी तरह सड़कों से गुजरने वाले लोगों के लिए भी ठंडा पानी नहीं मिल पाता। ऐसे लोगों की प्यास बुझाने व बारिश की कामना के साथ मीठे पानी की छबील लगाई गई समाजसेवी आबिद मंसूरी नें कहा की उमस भरी गर्मी के कारण आम आदमी परेशान हो गया है लेकिन अभी भी बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे। लोगों को राहत देने के लिए स्थान पर लोगों ने मीठे पानी की छबील लगाई है पालिका अध्यक्ष ने कहा कि, प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्य व सामाजिक कार्य है। जावेद जंग ने बताया कि, दिन प्रतिदिन बढ़ती गर्मी के कारण मनुष्य के साथ-साथ पशु-पक्षी व जीव जंतु भी व्याकुल हो जाते हैं।भीषण गर्मी में प्यास से व्याकुल जीव को पानी पिलाना उसे नया जीवन देने के समान है ।गर्मी में प्यासे को पानी पिलाने का कई गुना फल प्राप्त होता है इस दौरान सेकड़ो लोग मजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *