कानून व्यवस्था के हीरो ने शामली से लालू खेड़ी तक भ्रमण कर कावड़ मार्ग का निरीक्षण किया।
भ्रमण करते हुए रास्ते में पुलिस रिस्पॉन्स वाहनों डायल 112 व अन्य पैट्रोलिंग वाहनों का भी किया निरीक्षण
शामली। जनपद की कानून व्यवस्था के हीरो एएसपी ओपी ने रात्रि में शामली से लालू खेड़ी तक कावड़ मार्ग का भ्रमण किया और सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत कावड़ मार्ग मार्ग का निरीक्षण किया।
जनपद के तेज़ तर्रार अपर पुलिस अधीक्षक सुरक्षा व्यवस्था कानून व्यवस्था के नायक ओपी सिंह कानून व्यवस्था सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रभावी रूप से दिन रात सतर्क रहते हैं, इसी सतर्कता के मद्दे नज़र एएसपी ने शामली से लालू खेड़ी (जोकि जनपद शामली का बॉर्डर भी है) तक कावड़ मार्ग का निरीक्षण किया, यह भ्रमण शाम पांच बजे के बाद से देर रात तक चला, ओपी सिंह ने कावड़ मार्ग का भ्रमण करते हुए रास्ते में कहीं कोई कमी या सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टगत कोई झोल पाया तो साथ में मौजूद पुलिस अधिकारियों को उसके निस्तारण हेतु ज़रूरी दिशा निर्देश दिए।
रास्ते में चलते हुए पुलिस रिस्पॉन्स वाहनों का भी किया निरीक्षण।
जैसा कि हम सब जानते हैं कि ओपी सिंह कानून व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बेहद ही सतर्क रहते हैं, वह हर समय और हर जगह व्यवस्था के दृष्टिगत निरीक्षण करते हुए पाए जाते हैं, एएसपी ओपी सिंह जब कावड़ मार्ग का भ्रमण करते हुए निरीक्षण कर रहे थे तो रास्ते में डॉयल 112 व अन्य पुलिस रिस्पॉन्स वाहनों और पेट्रोलिंग वाहनों का भी निरीक्षण करते चल रहे थे।