
दो महिलाओ को तलाक देकर घर से निकाला, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
शामली। कांधला। स्थानीय पुलिस ने दो महिलाओं के साथ मारपीट व पति द्वारा तलाक दिए जाने के मामले को लेकर पति व ससुराल पक्ष के लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
कांधला देहात नई बस्ती निवासी महिला गुलिस्ता ने पुलिस को तहरीर देते बताया कि उसका निकाह थाना झिंझाना क्षेत्र के गांव वेद खेड़ी निवासी आमिर के साथ हुआ था। निकाह के बाद से ही दहेज को लेकर विवाहिता महिला का उत्पीड़न किया जाता रहा। महिला ने बताया कि पति ने ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के साथ बंधक बनाकर मारपीट करते हुए तीन बार तलाक दे घर से निकाल दिया। घटना के संबंध में पुलिस ने आरोपी पति सहित पांच लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। दूसरी ओर थाना क्षेत्र के गांव अंबेटा निवासी विवाहिता महिला खालिदा ने पुलिस को तहरीर देकर पति पर मारपीट कर तलाक देने के बाद घर से बाहर निकाल देने का आरोप लगाया है। स्थानीय पुलिस ने घटना के संबंध में अभियोग पंजीकृत करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।