चेयरमैन द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज
शामली। कांधला। कांधला नगर पालिका परिषद के भवन में हुई चोरी की घटना के संबंध में पुलिस ने चेयरमैन के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
नगर पालिका परिषद के चेयरमैन नजमुल इस्लाम ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि अज्ञात चोरों ने नगर पालिका परिषद के स्टॉक भवन का ताला तोड़कर सफाई कर्मचारियों के उपकरणों सहित कई कीमती सामानों को भी चोरी कर लिया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने घटना के संबंध में चेयरमैन नज़मुल इस्लाम द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।