नायक ओपी सिंह ने मध्य रात्रि झिंझाना कोतवाली का किया औचक निरीक्षण।
शामली। झिंझाना। शुक्रवार मध्य रात्रि जनपद के तेज़ तर्रार अपर पुलिस अधीक्षक नायक ओपी सिंह ने कोतवाली झिंझाना का औचक निरीक्षण किया। एएसपी ओपी सिंह को रात्रि के इस पहर कोतवाली में देख समस्त कोतवाली स्टाफ सकते में नज़र आया।
जनपद के होनहार तेज़ तर्रार और कानून व्यवस्था के नायक अपर पुलिस अधीक्षक नायक ओपी सिंह हमेशा सतर्क रहते हैं और रात दिन सुरक्षा व्यवस्था कानून व्यवस्था को लेकर हर समय अलर्ट दिखाई देते हैं , इसी के मद्दे नज़र शुक्रवार देर रात एएसपी ओपी सिंह कोतवाली झिंझाना आ धमके और कोतवाली कार्यालय में पहोंच कर सभी दस्तावेजों को बारीकी से देखा और निरीक्षण किया, एएसपी ओपी सिंह ने लम्बित विवेचनाओं के सम्बंध में पूछताछ करते हुए सम्बन्धित उप निरीक्षकों को ज़रूरी दिशा निर्देश दिए।
एएसपी ओपी सिंह ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक से बात करते हुए आगामी कावड़ यात्रा के सम्बंध में ज़रूरी दिशा निर्देश दिए, और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रभावी ढंग से ज़रूरी दिशा निर्देश दिए।
क्षेत्र में अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए कड़ी कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए।