विद्युत विभाग ने मॉर्निंग रेड अभियान चलाकर बिजली चोरों के ख़िलाफ़ की एफआईआर दर्ज
कैराना। विद्युत विभाग की टीम द्वारा मॉर्निंग रेड अभियान चलाकर 24 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। वही अभियान के दौरान बकायेदारों से 15 लाख की धन राशि वसूली गई। बिजली चोरी करने वाले आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
शुक्रवार को एसडीओ ओपी बेदी के नेतृत्व में ऊर्जा निगम की टीम ने पुलिस बल के साथ नगर में बिजली चोरी की रोकथाम हेतु मॉर्निंग रेड व बकाया वसूली का अभियान चलाया गया। टीम ने नगर के मोहल्ला खैलकलां, पुराना बाजार आदि में अभियान चलाकर 24 घरों में चोरी पकड़ी गई। इस दौरान वीडियोग्राफी के उपरांत सभी के चोरी में इस्तेमाल केबिल जब्त कर किए गए। अभियान के चलते बिजली चोरों में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान टीम ने बकायेदारों से 25 लाख रुपये वसूला। एसडीओ ओपी बेदी ने बताया कि हाईलाइन लॉस के चलते अभियान चलाया गया है। जिसमें 24 लोगों के विरुद्ध बिजली चोरी करने के मामले में एफआईआर दर्ज कराकर अग्रिम कार्रवाई की जायगी। अभियान में जेई राकेश कुमार, टीजी2 अमित राठी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।