उत्तर प्रदेश कांधला शामली

स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने आशाओं के साथ की बैठक

स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने आशाओं के साथ की बैठक

टीकाकरण और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं को सफ़ल बनाने के लिए विचार विमर्श

कांधला। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने आशाओं के साथ बैठक करते हुए बच्चों को टीकाकरण सहित कहीं महत्वपूर्ण स्वास्थ सेवाओं पर चर्चा करते हुए अभियान को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया।
गुरुवार को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार कक्ष में नगर में क्षेत्र की आशाओं के साथ स्वास्थ्य विभाग ने एक महत्वपूर्ण बैठक की। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ रामबीर सिंह ने कहा कि जो बच्चे व महिलाएं टीकाकरण से छूटे थे। उनको चयनित कर टीकाकरण कराया जाए। घर-घर जाकर पूछा जाए कि टीकाकरण क्यों नहीं कराया जा रहा है।पूरी रिपोर्ट तैयार की जाए। कोई महिला या बच्चा टीकाकरण से नहीं छूटना चाहिए। जो व्यक्ति बच्चों को टीकाकरण नहीं करा रहा है उसकी सूची बनाकर स्वास्थ्य विभाग को दी जाए। बैठक के दौरान तंबाकू नियंत्रण गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ आशाओं ने अपने विचार रखे। स्वास्थ्य विभाग की प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना, जननी सुरक्षा समेत तमाम योजनाओं के बारे में भी जानकारी देना सुनिश्चित करें। उन्होंने आंसुओं से कहा कि स्वास्थ्य संबंधी सभी योजनाओं को डॉक्टरों संपर्क कर आमजन तक पहुंचाया जाए ताकि सभी लोग महत्वपूर्ण सेवाओं का लाभ उठा सके। बताया कि एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर अभियान का उदेश्य प्रत्येक गर्भवती व धात्री महिला तक आयरन, कैल्शियम, एलबेन्डाजोल व फोलिक एसिड की गोलियों की उपलब्धता सुनिष्चित कराना, गर्भवती महिलाओं में आयरन फोलिक एसिड, कैल्शियम, एलबेन्डाजोल व फोलिक एसिड के प्रति व्याप्त मिथकों व नकारात्मकता का निराकरण करना तथा समय से गोलियों के सेवन के प्रति जागरूकता पैदा करना है। इस दौरान मोहम्मद तोहिद, देवेंद्र जैन, मोहम्मद सलीम, डॉ विनोद सहित दर्जनों लोग बैठक में उपस्थित रहे।

 

 

अरशद चौधरी
मुख्य सम्पादक - विजिलेंस मीडिया ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *