उत्तर प्रदेश कांधला शामली

यूको बैंक ने कल्याणकारी और लाभदायक ऋण योजनाओं को जनता के साथ किया साझा

यूको बैंक ने कल्याणकारी और लाभदायक ऋण योजनाओं को जनता के साथ किया साझा

कांधला। खंड विकास क्षेत्र के गांव भभीसा में यूको बैंक शाखा के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव जनता से जुड़ने व सामाजिक सुरक्षा जागरूकता शिविर और ग्राहक सेवा बैठक कार्यक्रम को आयोजित किया गया। बैंक शाखा के वरिष्ठ अधिकारियों सहित ग्राम प्रधान के दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
गुरुवार को खंड विकास क्षेत्र के गांव भभीसा में यूको बैंक के तत्वधान में आजादी का अमृत महोत्सव व जनता से जुड़ने तथा सामाजिक सुरक्षा जागरूकता शिविर और ग्राहक सेवा बैठक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन ग्राम प्रधान हरेंद्र सिंह ने फीता काटकर किया। बैंक शाखा प्रबंधक राममेहर ने कहा कि बैंकिंग अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ग्राहकों तथा आमजन का ध्यान रखना चाहिए तथा सरकार की कल्याणकारी योजना की जानकारी लोगों को प्रदान करना भी आवश्यक है ताकि ग्राहकों को योजनाओं का सही लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि राष्ट्र, सामाजिक तथा आर्थिक निर्माण में बैंकों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। यह कार्यक्रम ग्राहकों एवं लोगों से संवाद स्थापित करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। बैंक शाखा प्रबंधक ने कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को बैंक की महत्वपूर्ण लाभदायक ऋण योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान शिविर में ग्राम प्रधान हरेंद्र, मास्टर रणवीर, योगेन्द्र ठेकेदार, निर्मल शर्मा, पूर्व प्रधान अमरपाल, रालोद नेता राजन जावला सहायक प्रबंधक निखिल, राजन तोमर, लाखन रूपेश
वीरेंद्र सहित सभी ने अपने महत्वपूर्ण विचारों को रखा।

 

 

अरशद चौधरी
मुख्य सम्पादक - विजिलेंस मीडिया ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *