नगर पालिका भवन से सफ़ाई कर्मियों के उपकरणों की हुई चोरी
कांधला। नगर पालिका परिषद के भवन की खिड़की तोड़कर अज्ञात चोरों ने सफाई कर्मचारियों के हजार रुपए की कीमत के उपकरणों को चोरी कर लिया है। घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।
सफाई एंव स्वास्थ्य लिपिक अमरीश कुमार ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि सफाई कर्मचारियों के उपकरणों को नगर पालिका परिषद के दूसरे भवन पानी की टंकी के नीचे रखे गए हुए थे। अज्ञात चोरों ने मध्य रात्रि के समय भवन की खिड़की तोड़कर उसमें प्रवेश करने के पश्चात सफाई कार्य के कई महत्वपूर्ण उपकरणों को चोरी कर लिया। सुबह के समय जब कर्मचारी सफाई के उपकरणों को उठाने के लिए मौके पर पहुंचे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।