नटवर लाल ने जीजा बता कर हड़पी बड़ी रकम, पीड़ित ने कराया मुकदमा दर्ज
कांधला। अज्ञात व्यक्ति ने धोखाधड़ी से मोबाइल फोन कर ग्रामीण से लाखों रुपए की रकम को ऑनलाइन अपने खाते में ट्रांसफर करा लिया। ग्रामीण अपने आप को ठगे जाने के बाद थाने जाकर अज्ञात व्यक्ति ने महिला के विरुद्ध तहरीर देते हुए अभियोग पंजीकृत करा दिया है।
गांव जसाला निवासी प्रियांशु चौहान ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि पीड़ित के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने जीजा बताकर किसी कार्य हेतू 103000 रुपये रकम की आवश्यकता है कहा और तु अपनी बहन गुडिया से बात कर ले। पीड़ित के मुताबिक तभी बहन की आवाज में एक महिला ने बात की और उक्त रकम को देने के लिए कह दिया।। पीड़ित युवक ने अज्ञात मोबाइल नम्बर पर 103000 की रकम को फोन पे कर दिया। पीड़ित ने रकम कंफर्म करने के लिए अपनी बहन को फोन किया तो उसने बताया कि भाई मैने तो तेरे पास कोई फोन नही किया। जिसके पश्चात पीड़ित के होश उड गये। पीड़ित ने तत्काल थाने जाकर पुलिस को घटना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। थाना प्रभारी समय पाल अत्रि का कहना है कि घटना के संबंध में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धोखाधड़ी का अभियोग पंजीकृत करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।