कावड़ यात्रा की तैयारियों में जुटी निकिता शर्मा, मातहतों और ग्राम प्रधानों को दिए दिशा निर्देश
कैराना। आगमी श्रावण मास के चलते कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए एसडीएम ने सभी तैयारियों को जल्द पूरी कराने के लिए आधा दर्जन विभागों के अधिकारियों व मार्ग पर मौजूद ग्राम पंचायतों के प्रधानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बुधवार को तहसील परिसर में स्थित सभागार कक्ष में एसडीएम निकिता शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान तहसीलदार गौरव सांगवान की मौजूदगी में पुलिस,नगरपालिका,विकास खंड कार्यालय व जगनपुर, मन्नामाजरा, पंजीठ, मवी अहतमाल तिमाली व मवी ग्राम पंचायतों के प्रधानों संग बैठक कर कांवड़ यात्रा को सुगम बनाने के लिए बारीकी से सभी तैयारियों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि मार्ग के किनारे पर मौजूद झाड़ियों, शौचालयों की साफ सफाई, मार्ग के किनारे पटरी को समतल कराने के निर्देश दिए। वही पालिका प्रशासन को मार्ग पर लगे आवश्यक होर्डिंगों को अभियान चलवाकर जल्द हटवाने के निर्देश दिए। इस दौरान अपराध निरीक्षक नेत्रपाल, नगरपालिका अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह, सफाई लिपिक रविंद्र कुमार, एडीओ सुरेंद्र पाल सिंह, लेखपाल शमशेर सिंह, यतेंद्र बालियान, मिंटू सिंह, सूरज मिश्रा व मुजक्कीर खान, प्रधानप्रतिनिधि एडवोकेट मेहरबान चौधरी, जाहिद अली व प्रधान मित्रसेन आदि मौजूद रहें।