मादक पदार्थ तस्करों के ख़िलाफ़ गिरफ़्री अभियान में 490 ग्राम अवैध चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार
कैराना। अवैध मादक पदार्थ तस्करों के ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी अभियान में पुलिस ने 490 ग्राम अवैध चरस के एक तस्कर को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चालानी कार्रवाई की है।
पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के आदेशानुसार चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली ओपी सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना अमरदीप मौर्य के कुशल पर्यवेक्षण में पुलिस
ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी करते हुए एक मादक पदार्थ तस्कर को 490 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
बरामद चरस की कीमत पचास हजार रूपए बताई जा रही है। पकड़े गए मादक पदार्थ तस्कर ने अपना नाम इस्लाम पुत्र हमीद निवासी मौ0 अंसारियान बताया है।पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज उसे सक्षम न्यायालय में पेश किया, जहा से न्यायिक अभिरक्षा में उसे जेल भेज दिया गया है।