उत्तर प्रदेश कैराना

अन्तरराष्ट्रीय भूगर्भ जल दिवस : गिरते भूजल स्तर पर चिन्ता जताते हुए छात्र छात्राओं ने ली जल बचाओ के लिए शपथ

अन्तरराष्ट्रीय भूगर्भ जल दिवस : गिरते भूजल स्तर पर चिन्ता जताते हुए छात्र छात्राओं ने ली जल बचाओ के लिए शपथ

कैराना। अंतर्राष्ट्रीय भूगर्भ जल दिवस पर जामिया एकेडमी में एक गोष्टी का आयोजन किया गया,जिसमें गिरते भूजल स्तर पर चर्चा की गई।साथ ही छात्र-छात्राओं को जल मित्र बनकर जल बचाव के लिए शपथ दिलाई गई l

 

नगर के खुरगान रोड पर स्थित एकेडमी में अंतरराष्ट्रीय भूगर्भ जल दिवस के अवसर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान भगीरथ सम्मान अवार्ड से सम्मानित व समाजसेवी मुस्तकीम मल्लाह ने उपस्थित छात्र छात्राओं को जल का हमारे जीवन में क्या महत्व है, विषय पर प्रकाश डालते हुए उन्हें जल बचाने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि जल को बनाया नही जा सकता,लेकिन हमारी मामूली सी जागरूकता व प्रयासों से जल बचाया जरूर जा सकता है। गिरते भूजलस्तर के कारण हमारा जनपद पहले ही डार्क जोन घोषित हो चुका है,अगर हम अभी भी नही जागे और दूसरों को जलदुहन करने से न रोक पाए तो वह दिन दूर नही, जब एक एक बूंद पानी को तरसना पड़ेगा l शामली,थानाभवन, उन व कांधला गिरते जल स्तर के कारण डार्क जॉन में पहुंच चुके हैं l उन्होंने आगे कहा कि हमें जल मित्र बनकर जल को बचाना होगा, अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा l इस दौरान स्कूल प्रबंधक मो कलीम,कारी उवेश, मो कासिफ,अब्दुल कयूम सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीl

अरशद चौधरी
मुख्य सम्पादक - विजिलेंस मीडिया ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *