लखनऊ कोर्ट रूम में हत्या काण्ड के बाद बढ़ा दी गई न्यायालयों की सुरक्षा
न्यायालय परिसर में आने वाले वादकारियों को सघन चेकिंग के बाद ही दी जा रही एंट्री
कैराना। लखनऊ कोर्ट रूम में गैंगस्टर की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या के बाद न्यायालयों की सुरक्षा लेकर पुलिस अलर्ट नजर आ रही है। न्यायालय परिसर में आने वाले वादकारियों को सघन चेकिंग के बाद ही अंदर जाने की अनुमति दी जा रही।
प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित कोर्ट रूम में पेशी के दौरान गैंगस्टर संजीव जीवा की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर निर्मम हत्या के बाद न्यायालयों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एक दिन पहले एसएसपी शामली अभिषेक ने भी जिला न्यायालय परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया था और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए थे। जिसके बाद न्यायालय परिसर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। न्यायालय में आने प्रत्येक वादकारियों की गहनता के साथ सघन चेकिंग करने के बाद ही उन्हें अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है।किसी तरह की कोई चूक न रह जाए, इसके लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है।