स्मैक तस्करी रोकने के लिए पालिका अध्यक्ष जल्द करेंगे मीटिंग
शासन-प्रशासन के सहयोग से इस पर रोक लगाई जाएगी
शामली। कांधला कस्बे मे स्मैक तस्करी को रोकने के लिए नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष हाजी नजमुल इस्लाम जल्द ही एक मीटिंग का आयोजन करेंगे जिसमे बड़ा कदम उठाया जाएगा और कस्बे मे स्मैक तस्करों के खिलाफ टीम लगा कर कानूनी कार्यवाही भी कराई जाएगी उन्होंने कहा कि कस्बे में स्मैक तस्करी बहुत ज्यादा हो गई है। युवा वर्ग इसकी चपेट में आ रहा है। इसके कारण अपराध भी बढ़ रहा है। अपराध के पीछे स्मैक की बढ़ती लत है। गांव से होता हुआ अब यह शहर में भी पनप रहा है। युवा जानलेवा व खतरनाक बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। उनकी आर्थिक स्थिति भी बदतर होती जा रही है। बदनामी के डर से परिवार के लोग अस्पताल तक नहीं ले जाना चाहते
दूसरे प्रदेश से शहर में स्मैक की भारी सप्लाई हो रही है। शासन-प्रशासन के सहयोग से इस पर रोक लगाई जाएगी ताकि युवा पीढ़ी का भविष्य बर्बाद होने से बचे। इस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी यदि लोग सहयोग करें तो इस पर जड़ से लोग रोक लग सकती है। लोग सूचना साझा करें तो उस पर तुरंत कार्रवाई होगी। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि यदि कोई नशा कर रहा है या नशे की सप्लाई कर रहा है तो उसकी समय रहते सूचना दें ताकि उस पर पुख्ता कार्रवाई की जा सके।