उत्तर प्रदेश कैराना

अवेध मादक पदार्थ तस्करों के ख़िलाफ़ अभियान में स्मैक के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

अवेध मादक पदार्थ तस्करों के ख़िलाफ़ अभियान में स्मैक के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

कैराना। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर साठ हजार रूपए के मादक पदार्थ अवैध स्मैक के साथ महिला तस्कर को गिरफ्तार कर चालान किया।

पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के आदेशानुसार चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली ओपी सिंह के निर्देशन एवं सीओ कैराना अमरदीप मौर्य के कुशल पर्यवेक्षण में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी करते हुए मादक पदार्थ तस्कर महिला को 20 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।बरामद स्मैक की कीमत साठ हजार रूपए बताई जा रही है। पुलिस टीम मादक पदार्थ की तस्करी में शामिल अन्य लोगों की कुंडली खंगालने में लगी हुई है। पकड़े गई महिला तस्कर के साथ कितने लोग जुड़े हुए हैं और कहां से मादक पदार्थ की खेप लाई जा रही है। इन सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है। खादर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध मादक पदार्थ स्मैक का धंधा जोरों पर चलाया जा रहा है।पकड़े गई महिला ने अपना नाम महरूबा पत्नी अफसर निवासी ग्राम गोगवान बताया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया है,जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

विजिलेंस ब्यूरो
राष्ट्र सेवा को समर्पित हिन्दी पाक्षिक समाचारपत्र
https://vigilancedarpan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *