चोरो ने घर में घुसकर हजारों रूपये के जेवरात व अन्य सामान को चुराया
कांधला। थाना क्षेत्र की नईबस्ती में अज्ञात चोरो ने घर में घुसकर हजारों रूपये के जेवरात व अन्य सामान को चोरी कर अपने साथ ले गए। घटना के सम्बन्ध में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाही की मांग की है।
बीते मंगलवार की रात्रि गांव नईबस्ती निवासी समयदिन घर के आंगन में सो रहा था। मध्यरात्रि के समय अज्ञात चोर घर के भीतर घुस गए और समयदीन की गहरी नीन्द का फायदा उठाकर कमरे भीतर रखे सामान व संदूक को खंगाल कर सोने, चांदी के जेवरात व अन्य सामान को चोरी कर लिया, घर में अचानक जाग हो जाने के बाद अज्ञात चोर मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने मकान के भीतर सामान बिखरा देखकर आस पास के लोगों को शोर शराबा कर मौके पर बुला लिया। पुलिस को मामले की सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर जाकर घटना की छानबीन की। घटना के सम्बन्ध में पीड़ित ने थाने जाकर पुलिस को तहरीर देते हुए अज्ञात चोरो के द्वारा घर में रखी 18 तोले चंादी, 10 तोले सोना व अन्य सामान चोरी किये जाने की सूचना दी। पीड़ित ने अज्ञात चोरो के विरूद्ध कार्रवाही की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दूसरी और नगर के मौहल्ला खैल में नफीस के घर के बाहर खडी स्पेलन्डर बाईक को अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया है। पीड़ित ने भी पुलिस को सूचना देकर कार्रवाही की मांग की है।