नजमुल इसलाम ने सभासदों के साथ कस्बे का पैदल भ्रमण कर जन समस्याओं को जाना
कांधला। नवनियुक्त चेयरमैन नजमुल इस्लाम ने आधा दर्जन वार्ड सभासदों के साथ कस्बे के पैदल भ्रमण कर जनता की समस्याओं को जाना और उनके निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बुधवार को नगर पालिका परिषद कांधला के नवनियुक्त चेयरमैन नजमुल इस्लाम आधा दर्जन वार्ड सभासदों को साथ लेकर कस्बे में पैदल भ्रमण पर निकले, जहां उन्होंने कस्बावासियों की समस्याओं को जाना और मौके पर मौजूद पालिका कर्मियों को समस्याओं के निराकरण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सर्वप्रथम उन्होंने वार्ड नंबर एक का भ्रमण किया और सफाई व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान चेयरमैन नजमुल इस्लाम ने कहा कि कस्बावासियों की समस्याओं के निदान के लिए वह हर समय तैयार हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी को भी नगर पालिका परिषद कांधला से संबंधित कोई समस्या है तो वह निसंकोच आकर उन्हें बताएं उसका तुरंत समाधान कराया जाएगा और सर्वसमाज के लोगों को साथ लेकर बिना भेदभाव विकास कार्य कराए जाएंगे। इस दौरान सभासद वकील अहमद,मिर्जा आसिफ बैग,आबिद मंसूरी,आरिफ ठेकेदार व किरणपाल सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।