उत्तर प्रदेश कैराना

फ्रीजर स्थापित कराने की मांग: राष्ट्रीय अध्यक्ष खलील फरीदी व सदस्यों ने पालिकाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

फ्रीजर स्थापित कराने की मांग: राष्ट्रीय अध्यक्ष खलील फरीदी व सदस्यों ने पालिकाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

कैराना। खिदमत ए आवाम समिति ने राहगीरों को भीषण गर्मी से बचाओ हेतु शीतल जल के लिए खुरगान रोड पर फ्रीजर स्थापित कराने के लिए पालिकाध्यक्ष को ज्ञापन पत्र सौंपा ।
मंगलवार को खिदमत ए आवाम समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष खलील फरीदी के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने नगर के खुरगान रोड पर स्थित चांद मस्जिद के पास भीषण गर्मी में राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए फ्रीजर स्थापित कराने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि नगर के इसी खुरगान रोड से पूरा खादर क्षेत्र जुड़ा हुआ है। यहां से गुजरने वाले राहगीरो व मोहल्लावासियों को भीषण गर्मी में स्वच्छ शीतल जल के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता है। भीषण गर्मी में अपनी प्यास बुझाने के लिए उन्हें इधर उधर भटकना पड़ता है। नवनियुक्त चेयरमैन शमशाद अंसारी ने मोहल्लावासियो व राहगीरों की समस्याओं को देखते हुए जल्द ही फ्रीजर स्थापित कराने का आश्वासन दिया है।इस मौके पर अफसरुन अहमद,ताजीम अहमद, मौहम्मद शाहनवाज,अनीस मलिक, आरिफ राई, फैजान बागबां व शहजाद मलिक आदि मौजूद रहे।

विजिलेंस ब्यूरो
राष्ट्र सेवा को समर्पित हिन्दी पाक्षिक समाचारपत्र
https://vigilancedarpan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *