प्रशासन
की मिली भगत से चल रहा अवैध खनन
कांधला
कस्बा सहित क्षेत्र में लगातार हो रहा अवैध मिट्टी खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कस्बा निवासी एक समाजसेवी ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ कानूनी कार्यवाई करते हुए अवैध खनन को बंद कराने की मांग की है।
कस्बा और क्षेत्र में भूमाफिया और मिट्टी खनन माफिया पूरी तरह अपने पैर पसार चुके है।उक्त भू माफिया और मिट्टी खनन माफिया नियम कानूनों को ताक पर रखकर मोटी कमाई कर रहे है। उक्त माफियाओं को ना तो प्रशासन का खौफ है और ना ही पुलिस का खौफ है। उक्त माफिया तो बेखौफ होकर अपने काम को लगातार अंजाम देने में लगे हुए है। कस्बा निवासी समाजसेवी जितेंद्र चौहान ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजते हुए बताया कि कस्बा में कई मिट्टी खनन माफिया जेबीसी मशीन चलाकर रात के अंधेरे में अवैध रूप से मिट्टी खनन कर रहे है। वही चौकी क्षेत्र गंगेरू, एलम, खंदरावली,भभीसा चौकी क्षेत्र में मशीनों द्वारा अवैध रूप से मिट्टी खनन किया जा रहा है। समाजसेवी जितेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र के गांव मखमूलपुर में कुछ समय पहले अटल भू योजना के अंतर्गत तालाब के सौंदर्यकरण के लिए तालाब की खुदाई कर मिट्टी को मखमूलपुर जसाला रहवाहे पटरी स्थित मखमूलपुर खवास की ग्राम समाज की भूमि पर डाल दिया गया था लेकिन रविवार रात्रि अवैध मिट्टी खनन माफियाओं ने संबंधित अधिकारियों से सांठ गांठ कर उक्त मिट्टी को जेबीसी चलाकर उठाया लिया गया और किवाणा मोड़ के समीप बनी एक कालोनी का भराव कर दिया गया है। अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर मौके पर मोजूद ट्रेक्टर चालक अपने अपने ट्रेकर ट्राली लेकर मौके से फरार हो गए।क्षेत्र में लगातार बड़े स्तर पर हो रहा अवैध मिट्टी खनन बार बार संबंधित अधिकारियों से की जा रही शिकायतों के बाद भी बंद नही हो पा रहा है। खनन माफिया बेखौफ होकर अपने काम को अंजाम दे रहे है। प्रशासन से की जा रही बार बार शिकायतों के बाद भी प्रशासन उक्त माफियाओं पर कोई कार्यवाई नही कर रहा है और यदि कभी कभाक कोई कार्यवाई होती है तो केवल कार्यवाई के नाम पर खाना पूर्ति कर इतिश्री कर दी जाती है। अब देखना है कि मामला बड़े स्तर पर उजागर होने के बाद प्रशाशन उक्त माफियाओं के खिलाफ कोई कार्यवाई कर पाता है या मामला पूर्व की भांति ही ठंडे बस्ते में।डाल दिया जायेगा और उक्त माफिया इसी तरह बेखौफ होकर अपने काम को अंजाम देते रहेंगे।