बालश्रम उन्मूलन अभियान के तहत छापेमारी में तीन बाल श्रमिकों को पकड़ा।
कैराना। श्रम विभाग की तरफ से बालश्रम उन्मूलन को लेकर श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा पुलिस बल के साथ विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान तीन बाल श्रमिकों को चिन्हित कर कार्य कराने वाले तीन संचालकों को नोटिस जारी किए गए।
शुक्रवार को श्रम विभाग, एएचटीयू टीम,चाइल्डलाइन व स्टॉप सेंटर की टीमों ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी विप्लव दीक्षित के नेतृत्व में बाल श्रम उन्मूलन को लेकर संयुक्त अभियान चलाया और नगर में कई स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान तीन बाल श्रमिकों को चिन्हित कर उन्हें टीम द्वारा पकड़कर कोतवाली लाया गया और कड़ी चेतावनी देते हुए बाल श्रमिकों से कार्य कराने वाले तीन दुकान संचालकों को नोटिस जारी किए गए। सबसे पहले टीम ने मुख्य मार्ग पर स्थित एसबीआई के निकट दुकानों पर छापेमारी की और एक बाल श्रमिक को पकड़ लिया। इसके बाद टीम ने कोतवाली के सामने एक स्पेयर पार्ट्स की दुकान पर छापेमारी की और वहां से दो बाल श्रमिकों को पकड़ लिया और उन्हें कोतवाली ले आई। जहां उनसे पूछताछ कर उनका नाम पता पूछा गया और कहा गया कि अपनी मर्ज़ी से कार्य कर रहे हो या फिर ज़बरदस्ती उनसे कार्य कराया जा रहा है। श्रम प्रवर्तन अधिकारी विप्लव दीक्षित ने कहा कि अगर बाल श्रमिकों से कार्य करता हुआ कोई भी पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सख्त कर्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि तीन दुकान संचालकों को नोटिस जारी किया गया है।श्रम विभाग की इस छापेमारी से नगर में हड़कंप मचा रहा कई संचालक टीम को देखकर दुकानों के शटर गिराते नजर आए। इस दौरान बाल श्रम अधिनियम के तहत लोगों को जागरूक करते हुए संबन्धित पंपलेटों को सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किया गया। इस मौके पर एचपीयू प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार,चाइल्ड लाइन से विनोद कुमार, वन स्टॉप सेंटर से पल्लवी,श्रम विभाग से गुलजार अंसारी व मुनव्वर जंग सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।