उत्तर प्रदेश कैराना

तहसील प्रशासन द्वारा ठंडे शरबत का प्याऊ : एसडीएम निकिता शर्मा ने ख़ुद प्यासों को पिलाया शरबत।

तहसील प्रशासन द्वारा ठंडे शरबत का प्याऊ : एसडीएम निकिता शर्मा ने ख़ुद प्यासों को पिलाया शरबत।

कैराना : तहसील मुख्यालय पर ठंडे शरबत का प्याऊ लगाकर एसडीएम ने शर्बत वितरित किया। वही नगर के मुख्य मार्ग पर स्थित पीयूष अयन आश्रम व सत्यम कालोनी पर प्याऊ लागकर वहां से गुजर रहे राहगीरों ने ठंडा शरबत व पीकर प्यास बुझाई।

बुधवार को तहसील परिसर में तहसील प्रशासन द्वारा ठंडे शरबत की प्याऊ लगाई। कार्यक्रम के तहत कचहरी परिसर व तहसील में आने वाले लोगों को एसडीएम निकिता शर्मा व तहसीलदार गौरव सांगवान ने स्वयं शर्बत पिलाया जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। इस दौरान लेखपाल व अन्य कर्मचारी मौजूद रहें।
दूसरी ओर नगर के मुख्य मार्ग पर स्थित पीयूष अयन आश्रम व सत्यम कालोनी पर लगाए गए पियाऊ से राहगीरों, टैम्पो, ई रिक्शा चालकों व उसमें बैठीं सवारियों, दो पहिया व चार पहिया वाहन चालकों को रोककर शरबत पिलाया। शरबत पीने वाले लोगों ने सेवाभाव से पुण्यकर्म करने वालों को सरहाया।

विजिलेंस ब्यूरो
राष्ट्र सेवा को समर्पित हिन्दी पाक्षिक समाचारपत्र
https://vigilancedarpan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *