खनन ठेकेदारों पर जानलेवा हमला: दस लोगों पर मुकदमा दर्ज।
कैराना। यमुना खादर क्षेत्र में स्थित गांव मंडावर खन्नन प्वाइंट पर गत रात्रि खनन ठेकेदार के साले पर कातिलाना हमले के मामले में पुलिस ने दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
गत रविवार की रात्रि रेत खनन प्वाइंट पर अन्य डफरो से पहले अपने डफर में रेत भरवाने के लिए कई लोगों ने खनन ठेकेदार मंजीत के साले गौरव निवासी ऊन पर फावड़े से कातिलाना हमला कर दिया था।सिर में चोट लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। इस दौरान अजित निवासी किरठल व रितिक निवासी काजीपुर के साथ भी मारपीट की गई थी। हमले में गम्भीर घायल गौरव के मौसेरे भाई अजीत ने मंडावर निवासी समरयाब उर्फ भूरा, आवेश, काली उर्फ सरफराज, शाहनवाज, जुल्फान, इमरान, बाबर, रिजवान, इंतजार व फारुक के विरुद्ध कातिलाना हमला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह ने बताया की आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।