उत्तर प्रदेश कैराना

अचानक दीवार गिरने से हुआ हादसा,दो मासूमों की मौत, एक गंभीर, हर ओर मचा कोहराम।

अचानक दीवार गिरने से हुआ हादसा,दो मासूमों की मौत, एक गंभीर, हर ओर मचा कोहराम।

गंगेरू रोड स्थित इदरीस बैग बिहार कालोनी में दीवार के नीचे खेल रहे थे तीनों मासूम अचानक दीवार गिरने से हुआ हादसा,मचा कोहराम।

कांधला। दीवार के नीचे खेल रहे तीन मासूमों पर अचानक दीवार कहर बनकर टूटी।भरभराकर गिरी दीवार के नीचे तीनों मासूम दब गए। जिसमें सात वर्षीया बालिका ज़ोया ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और चार वर्षीय बालक अब्दुल गफ्फार की उपचार के दौरान मौत हो गई,जबकि चार वर्षीय नोनू की हालत चिंताजनक बनी हुई है। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

रविवार की दोपहर कस्बे के गनगेरू रोड पर स्थित इदरीस बैग बिहार कालोनी में एक छह फिट की दीवार के नीचे तीन मासूम ज़ोया (7) पुत्री ज़मीर,अब्दुल गफ्फार (4) पुत्र जमील व चार वर्षीय नोनू खेल रहे थे। इसी दौरान उनके ऊपर दीवार कहर बनकर टूटी और वह तीनों दीवार के नीचे दब गए। हादसे के कोहराम मच गया। आनन फानन में दर्जनों लोग मौके पर पहुंचे और दीवार के नीचे दबे तीनों मासूमों को निकाला,लेकिन तबतक सात वर्षीया ज़ोया दम तोड चुकी थी। चार वर्षीय अब्दुल गफ्फार व चार वर्षीय नोनू गंभीर रूप से घायल हो गए थे,जिन्हें तुरन्त उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांधला पर भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान अब्दुल गफ्फार ने भी दम तोड़ दिया,जबकि चार वर्षीय नोनू की हालत चिंताजनक बनी हुई है। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बिना पुलिस कार्रवाई के पीड़ित परिजन दोनों के शवों के अपने साथ ले गए हैं।

विजिलेंस ब्यूरो
राष्ट्र सेवा को समर्पित हिन्दी पाक्षिक समाचारपत्र
https://vigilancedarpan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *