शरारती तत्वों ने भूमिया खेड़ा में ईंट पत्थर व जूते चप्पल फेंक कर गांव व क्षेत्र की शांति भंग करनी की कोशिश की
कैराना। क्षेत्र के गांव में शरारती तत्वों ने भूमिया खेड़ा में ईंट पत्थर व जूते चप्पल फेंक कर गांव व क्षेत्र की शांति भंग करनी की कोशिश की है।
शनिवार को गांव जहानपुरा के मूल निवासी एवं हाल निवासी कैराना रामकुमार पुत्र ऋषिपाल ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि देर सायं गांव में कब्रिस्तान के निकट स्थित भूमिया खेड़ा में वह स्वजन के साथ पूजा अर्चना कर लौट थे। इस दौरान अन्य ग्रामीणों ने भी पूजा अर्चना की थी। उसके बाद भूमिया खेड़ा पर कुछ असामाजिक तत्वों ने ईट पत्थर व जूते चप्पल फेंक कर आस्था को चोट पहुचाने का प्रयास किया गया। जानकारी मिलने पर गांव में लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। सूचना मिलने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। वही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे। सीओ अमरदीप कुमार मौर्य ने मौके पर पहुँचकर घटना स्थल की जांच की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि धार्मिक स्थल पर किसी असामाजिक तत्व ने ईट, पत्थर, जूते व चप्पल फेंकी है। कोई टूटफूट नहीं हुई है। तहरीर अभी प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस जांच कर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाएगी।