अतिक्रमण करने वालों पर चला नगर पालिका प्रशासन का चाबुक।
कैराना। शुक्रवार देर शाम नगरपालिका की टीम ने पुलिस बल को साथ लेकर बाजार में दुकानों के आगे अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए चालान किए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अवैध टैक्सी स्टैंड, बाजारों में अतिक्रमण के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के आदेश के बाद शुक्रवार देर शाम नगरपालिका की टीम ने पुलिस बल को साथ लेकर शामली बस स्टैंड से बेगमपुरा बाजार और चौक बाजार में अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने दुकानों के आगे सड़क पर सामान रखकर अतिक्रमण करने वाले 15 दुकानदारों के चालान किए। प्रत्येक दुकानदार पर चालान का 200 रुपए जुर्माना लगाया गया। इस दौरान कुछ दुकानदारों ने विरोध करते हुए कहा कि जब हमारा चालान कर रहे हो तो ठेली लगाने वालों और बाजारों में बड़ा वाहन लेकर आने वालों का भी चलाने किया जाए। अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि अवैध टैक्सी स्टैंड, अतिक्रमण और रेडी ठेली वालों के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा।