उत्तर प्रदेश शामली

मज़दूर कर रहे थे भोजन तभी अचानक हुआ पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट।

मज़दूर कर रहे थे भोजन तभी अचानक हुआ पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट।

थानाभवन क्षेत्र के गांव मोर माजरा में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में रविवार दोपहर जबरस्त विस्फोट के साथ आग लगने से मौके पर मौजूद एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल महिला को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया जहा से गंभीर हालत के चलते महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।


थानाभवन क्षेत्र के गांव मोर माजरा में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में तिल्ली बम सहित विभिन्न प्रकार के पटाखे तैयार किए जा रहे थे। मौके पर नेपाल देश से लाए गए मजदूर मजदूरी कर रहे थे दोपहर में भोजन करते समय अचानक वहा रखें पटाखों में आग लग गई जबरदस्त विस्फोट के साथ लगी आग में एक महिला झुलस गई सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल महिला को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहा से महिला सोनी खान 20 वर्ष पुत्री गोबरे खा निवासी नेपालगंज, नेपाल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सीएचसी चिकित्सक डॉक्टर विक्रम का कहना था कि महिला लगभग 70 प्रतिशत झुलस गई है। घटना के समय मौके पर मौजूद महिला कुरेशा खा ने बताया कि दोपहर के समय अधिकतर मजदूर फैक्ट्री से चले गए थे कुछ मजदूर फैक्ट्री में ही बैठकर खाना खा रहे थे इसी दौरान अचानक विस्फोट के साथ आग लग गई। जिससे महिला सोनी खान झुलस गई। मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक अजयवीर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुचे। सूचना पर पहुची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं पुलिस ने बड़ी मात्रा में बने हुए पटाखों को आनन-फानन में गोदाम से बाहर निकाला। थाना प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह ने बताया कि फैक्ट्री का रजिस्ट्रेशन रियाजत के नाम से है। ग्रामीणों विनोद, बिंदर सिंह, कटार सिंह, कवर पाल, रामनिवास ने बताया कि घटना के दौरान विस्फोट इतना जबरदस्त था कि गांव हिल गया वही कुछ दूरी पर स्थित अन्य गांव में भी विस्फोट से भूकंप जैसी स्थिति महसूस की गई। जिसके चलते आसपास के गांव तीतारसी, गोगवान जलालपुर, लतीफगढ आदि गांव के लोग फैक्ट्री की ओर दौड़ पड़े। इसी बीच फैक्ट्री से कुछ अज्ञात लोग घायलों को लेकर अज्ञात जगह पर चले गए। जबकि एक महिला मौके पर रह गई। जिसे सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 एम्बुलेंस से स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। ग्रामीणों का कहना था कि फैक्ट्री में अनजान देशों से मजदूर आते हैं जो आसपास भटकते रहते हैं। इसके अलावा फैक्ट्री से गांव में दहशत का माहौल रहता है। जिसे लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने कई बार उच्चाधिकारियों को शिकायतें भी की है।

विजिलेंस ब्यूरो
राष्ट्र सेवा को समर्पित हिन्दी पाक्षिक समाचारपत्र
https://vigilancedarpan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *