निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन ज़रूरतमंद रोगियों ने कराई जांच
कैराना : नगर में जैन समाज द्वारा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसमें
आंखों की जांच, जरूरतमंदों को चश्में चश्मे व जिन रोगियों को मोतियाबिंद उन्हें उपचार दिया गया।
रविवार को नगर में स्थित जैन बाग में जैन समाज के द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच व उपचार शिविर आयोजित किया गया। जिसमें जनपद बागपत खेकड़ा से आए नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सक नीरज जैन व पंकज जैन द्वारा रोगियों की जांच कर उपचार दिया। दिन प्रतिदिन लोगों में आंखों की समस्या बढ़ने पर चश्मे की ज़रूरत पड़ रही है। वही आंखों में मोतियाबिंद हो रहे हैं। व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपुल जैन ने बताया कि पूर्व में भी समाज की ओर से शिविर आयोजित किए गए है। प्रत्येक माह में लगभग तीन बार शिविर आयोजित किया जाता है। जिसमें प्रतिदिन सैकड़ों लोगों को मुफ्त जांच उपचार व चश्मे वितरित किये जाते है।