उत्तर प्रदेश कैराना

विजिलेंस टीम का छापामार अभियान, बिजली चोरों व बड़े बकाए दारों में मचा हड़कम्प।

विजिलेंस टीम का छापामार अभियान, बिजली चोरों व बड़े बकाए दारों में मचा हड़कम्प।

कैराना। विजिलेंस व विद्युत विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नगर में छापेमार कार्रवाई कर आधा दर्जन घरों में चेकिंग की गई। इस दौरान एक घर में बिजली चोरी पकड़ी गई है। कार्रवाई से बिजली चोरों एवं बड़े बकायेदारों में हड़कम्प मचा हुआ है।

शनिवार को नगर के मोहल्ला आलकला में शामली बस स्टैंड के समीप गली में विद्युत विभाग के एसडीओ ओपी सिंह बेदी के नेतृत्व एवं जनपद शामली के विजिलेंस प्रभारी ललित गिरी के संयुक्त नेतृत्व में बिजली चोरों के विरूद्ध अभियान चलाया गया। जेई राकेश कुमार ने बताया कि अभियान के दौरान करीब आधा दर्जन घरों में चेकिंग की गई। जिनमे एक घर में सीधे बिजली चोरी पकड़ी गई है, जिसमें विद्युत अधिनियम 135 के अंतर्गत विजिलेंस टीम द्वारा मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। एसडीओ ने बताया कि कैराना फीडर पर अत्यधिक लाइन लॉस के चलते यह कार्रवाई की गई है, जोकि भविष्य में भी जारी रहेगी।

विजिलेंस ब्यूरो
राष्ट्र सेवा को समर्पित हिन्दी पाक्षिक समाचारपत्र
https://vigilancedarpan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *