एएसपी नायक ओपी सिंह ने मध्य रात्रि कैराना कोतवाली का किया औचक निरीक्षण पुलिस कर्मियों में मचा हड़कम्प।
शामली कैराना। अपर पुलिस अधीक्षक नायक ओपी आज मध्य रात्रि कैराना कोतवाली आ धमके और कोतवाली का औचक निरीक्षण किया।
जनपद के तेज़ तर्रार और नायक कहे जाने वाले होनहार अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने आज मध्य रात्रि कैराना कोतवाली में अचानक पहोंच कर औचक निरीक्षण किया ये देखते ही पुलिस कर्मियों में हड़कम्प मच गया और सभी अपनी अपनी व्यवस्था संभालते नज़र आए।
जनपद शामली के दबंग एएसपी नायक ओपी सिंह कानून व्यवस्था को बेहतर से बेहतर बनाए रखने के लिए हमेशा सतर्क रहते हैं और जनपद को “क्राईम फ़्री जनपद” बनाने की अपनी मुहिम में लगे रहते हैं, इसी के मद्दे नज़र एएसपी नायक ओपी सिंह अचानक मध्य रात्रि कैराना कोतवाली में आ धमके और कोतवाली का औचक निरीक्षण किया, कोतवाली कार्यालय में सभी रजिस्टर बारीकी से चेक किए और ज़रूरी दिशा निर्देश दिए।
महिला हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण किया कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण कर ज़रूरी दिशा निर्देश दिए , कोतवाली प्रभारी निरीक्षक से लम्बित विवेचनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर जल्द विवेचनाओं को निपटाने के आदेश दिए, साथ ही अपराधियों पर सख़्त कानूनी कार्यवाही के आदेश दिए।