दिल्ली

ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स के महिला मॉडल्स को नारी गौरव सम्मान

ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स के महिला मॉडल्स को नारी गौरव सम्मान

दिल्ली। पुरवार अचीवर्स फाउंडेशन (दिल्ली), एम्पोवेरेड विमेंस फोरम इंडिया व सहयोगी संस्था एकता फाउंडेशन द्वारा दिल्ली के मैजेस्टिक क्राउन बैंक्वेट में, 16वे राष्ट्रीय सम्मान समारोह का आयोजन 7 मई, 2023 को किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि बीजेपी दिल्ली के उपाध्यक्ष श्री राजन तिवारी जी, सेलेब्रिटी गेस्ट बॉलीवुड एक्टर जुनैद हुसैन खान, रोंने शाह, एकता फाऊंडेशन की डायरेक्टर किरन सिंह जी व अन्य अतिथिगण उपस्थित रहे, मंच का संचालन स्मृति महाजन व शिल्पी बहादुर द्वारा शानदार तरीके से किया गया।

संस्था द्वारा राष्ट्र रतन अवार्ड, राष्ट्र गौरव अवार्ड, नारी गौरव सम्मान , ग्लोबल वीमेन पॉवर अवार्ड, प्राइड ऑफ़ भारत के लिए नॉमिनेशन पूरे इंडिया से मंगवाए गए, 51 प्रोफाइल को संस्था द्वारा सिलेक्ट कर सम्मानित किया गया।

पुरवार अचीवर्स फाउंडेशन दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे भारतवर्ष में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है, संस्था द्वारा ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स की लक्ष्मी, मुफ्लिहा और पूनम सिंह को नारी गौरव सम्मान से सम्मानित किया, इस कार्यक्रम में वाक फॉर कॉज व कल्चरल शो का भी शानदार आयोजन किया गया, जिसमें स्पेशल बच्चो द्वारा रैंप वाक एवं आमिर सिद्दीकी की संस्था वर्ल्ड एवं लिम्का बुक ऑफ़ रिकार्ड्स से समान्नित ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स के विशेष मॉडल्स लक्ष्मी, मुफ्लिहा और पूनम सिंह द्वारा फैशन शो भी किया गया l

पूनम (बिहार प्रदेश अध्यक्ष – ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स) का कहना है की अपनी शारीरिक अक्षमताओं को नज़र नदाज़ करके कठोर से कठोर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है, ईगल स्पेशिएली एबल्ड राइडर्स रेट्रोफिटेड स्कूटी से लगभग भारत के पंद्रह राज्यों में जागरूकता राइड ब्लड डोनेशन, विश्व शांति, शिक्षा, स्वास्थ, मतदान, महिला सशक्तिकरण, दिव्यांगो का अधिकार, इत्यादि के लिए कर चूका है।

कार्यक्रम के अंत में आयोजक डॉ मनोज पुरवार व डॉ अनिता पुरवार ने अपनी पूरी टीम के साथ सभी अतिथियों व समस्त मीडिया कर्मियों का धन्यवाद कियाl

विजिलेंस ब्यूरो
राष्ट्र सेवा को समर्पित हिन्दी पाक्षिक समाचारपत्र
https://vigilancedarpan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *