बीजेपी विधायक की दुल्हन बनेंगी IAS Pari Bishnoi, सगाई के बाद दिया Wedding में आने का न्योता
Expand MLA Bhavya Bishnoi Wedding: आईएएस परी बिश्नोई व विधायक भव्य बिश्नोई की जोड़ी ने सगाई कर ली है। जल्द ही विवाह बंधन में बंधने वाले हैं। हर किसी को इस खूबसूरत जोड़ी की शादी का इंतजार है।
इस बीच परी बिश्नोई व भव्य बिश्नोई का प्री वेडिंग शूट सामने आया है बल्कि भव्य ने तो लोगों को शादी में आने का न्योता भी दे दिया है।
विधायक भव्य बिश्नोई ने परी बिश्नोई से सगाई के बाद अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ‘मेरे जीवन की इस नई शुरुआत को आशीर्वाद देने हमारे परिवार, मित्रगण, शुभचिंतक व सुख-दुख के साथी पहुँचे। यह मेरे जीवन के सबसे महत्वपूर्ण और भावुक पलों में से एक था। आदमपुर का हमारा परिवार बहुत बड़ा है। हम आपको न्योता नहीं दे पाए जिसके लिये हम क्षमाप्रार्थी हैं। आपको और अन्य सभी साथियों को अभी ही विवाह का निमंत्रण दे रहा हूँ और व्यक्तिगत तौर पर भी दूँगा। आपका आशीर्वाद – मेरी ताक़त।