कांधला के 10 साल के विकास कार्यों की खुली पोल
शहरवासियों से बड़े बड़े दावे करने वाले 10 साल मे नहीं करा पाए विकास कार्य
सादिक सिद्दीकी कांधला
कांधला कस्बे मे एक घंटे की बारिश ने ही नगर पालिका की पोल खोलकर रख दी है पूर्व चेयरमैन द्वारा किए गए कस्बे में 10 साल के विकास कार्य सबके सामने है आज हुई बारिश ने नगरपालिका के वर्षों के विकास की पोल खोल कर रख दी खुद नगर पालिका भवन कई फुट पानी में डूबा रहा वही कस्बा कांधला के प्रमुख बाजार पानी से लबालब दिखाई दिए नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा अगर पालिका कर्मी समय रहते सजग हो जाते और पालिका अध्यक्ष प्रमुख समस्या का समाधान चाहते तो आज कस्बा वासियों को इस परेशानी का सामना न करना पड़ता आज हुई इस बारिश से आम नागरिक आहत नजर आए और आने वाले निकाय चुनाव में कर्मठ लगन शील और कस्बे वासियों की समस्याओं का निराकरण करने वाले साफ-सुथरी छवि के प्रत्याशी को ही जीता कर नगरपालिका भेजेगी जिससे कि भविष्य में कभी उनके सामने ऐसी समस्या खड़ी हो झमाझम बारिश में शहर डूब गया। सड़कों पर पानी चलने लगा। आलम यह रहा कि रेलवे मार्ग नगरपालिका मार्ग मोहल्ला खेल के पास मुख सड़क पर पानी ही पानी नजर आया लोग घरो मे दुबके रहे जब पानी कम हुआ तब जाकर आवागमन शुरू हो सका। नालों व नालियों की सफाई का दावा करने वाले नगर पालिका प्रशासन की पोल बारिश ने ही खोल दी नगर पालिका ने नालों की सफाई में लापरवाही दिखाई। समय से नाले साफ नहीं कराए गए। बरसात का मौसम करीब आते ही नाला सफाई के नाम पर खानापूर्ति कर दी जाती है इसकी हकीकत आज खुली जब एक घंटे की बारिश शहर की तमाम कॉलोनियों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई।रेलवे मार्ग पर पानी भर गया।