बड़ौत, नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर बाईस से अपनी पत्नी को चुनाव लड़वा रहे भाई जावेद कुरेशी बने वार्ड वासियों की पहली पसंद वार्ड नंबर बाईस से यूं तो कई उम्मीदवार मैदान में हैं लेकिन प्रमुख रूप से मुकाबला बबलू मलिक व भाई जावेद कुरेशी की पत्नियों में है। जिसमें अभी तक जावेद कुरेशी अपनी बढ़त बनाने में सफल रहे वही बबलू मलिक भी अपनी पत्नी को जिताने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं। बाकी अन्य प्रत्याशी भी मैदान में डटे हुए हैं। देखना यह है। कि आने वाली गयारह मई को वार्ड नंबर बाइस के मतदाता किसके सर सेहरा बांधते हैं। जावेद कुरैशी ने आज वार्ड नंबर 22 के सर्कुलर रोड मदीना मस्जिद तकिया वाली मस्जिद वह काशीराम कॉलोनी का भ्रमण किया और मतदाताओं से वोट देने की अपील की जिसमें उन्हें सभी मतदाताओं ने भरपूर आशीर्वाद देते हुए जीत की बधाई तक दे दे डाली जावेद कुरैशी ने ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आपकी सेवा में हर समय इसी तरह खड़ा रहूंगा किसी को भी किसी तरह की परेशानी नहीं आने दूंगा वार्ड में साफ सफाई व अन्य व्यवस्थाओं का सुचारू रूप से संचालन कराने का आश्वासन आपको देता हूं इस मौके पर भाई राशिद कुरैशी हाजी आबिद साधु कुरेशी रामनिवास वर्मा नवरत्न रोहिल्ला अंकित तोमर राजू मलिक साहिल अखलाक खान जावेद खान शादाब खान सरफराज अहमद सोनू खान अनीस कुरैशी आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे
बड़ौत से वाजिद अली की रिपोर्ट