एएसपी ओपी सिंह ने भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ झिंझाना और क्षेत्र में किया पैदल मार्च।
साथ ही थाना झिंझाना का निरीक्षण कर चुनाव सम्बंधित तैयारियों की समीक्षा भी की।
शामली। निष्पक्ष और शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने के लिए कानून व्यवस्था के हीरो एएसपी नायक ओपी सिंह दिन रात अलर्ट हैं, इसी के मद्दे नज़र आज मंगलवार देर शाम एएसपी ओपी सिंह ने भारी पुलिस फ़ोर्स आरआरएफ फ़ोर्स के साथ झिंझाना और क्षेत्र में पैदल मार्च किया और साथ ही थाना झिंझाना का निरीक्षण कर चुनाव सम्बंधित तैयारियों का भी जायज़ा लिया।
एएसपी ओपी सिंह ने पुलिस कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि क्षेत्र के दुराचारी, शरारती तत्वों और आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके ख़िलाफ़ सख़्त कानूनी कार्रवाई कराई जाए।