सीओ कैराना
उत्तर प्रदेश कैराना

निकाय चुनाव में गड़बड़ी करने वालों को बख़्शा नहीं जाएगा, होगी सख्त कार्रवाई : सीओ 

निकाय चुनाव में गड़बड़ी करने वालों को बख़्शा नहीं जाएगा, होगी सख्त कार्रवाई : सीओ 

सीओ कैराना

कैराना : कोतवाली परिसर में आगामी चार मई को नगर निकाय के चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग करने के लिए एसडीएम व सीओ ने बैठक कर सभी से अपील की गई। सीओ ने चुनाव प्रक्रिया में खलल डालने वालों को बैठक के माध्यम से सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई। इस दौरान चेयरमैन पद एवं सभासद पदों के उम्मीदवार व गणमान्य लोगों के संग बैठक की गई।

रविवार की दोपहर कोतवाली प्रांगण में एसडीएम निकिता शर्मा व सीओ अमरदीप कुमार मौर्य ने संयुक्त रूप से निकाय चुनाव की परिक्रिया व आगमी चार मई को होने वाले मतदान व 13 मई को होने वाली मतगणना को शांति पूर्ण संपन्न कराने के लिए बैठक की गई। इस दौरान सीओ ने उपस्थित चेयरमैन पद व सभासद के प्रत्याशियों से कहा कि मतगणना संपन्न होने तक सुरक्षा व्यवस्था को दुरुत रखें सभी कानून व्यवस्था व शांति कायम रखें। चुनावी कार्य में बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जनपद में धारा 144 लागू हैं, किसी भी स्थान पर भीड़ एकत्र न करें। उलंघन करने पर वालों को किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा। एसडीएम निकिता शर्मा ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखतें हुए सभी परिक्रिया एवं सुरक्षा में पूर्ण योगदान प्रदान कर लोकतंत्र के पर्व में भाग लेकर शांतिपूर्ण संपन्न कराने में सहयोग प्रदान करें। इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह, निवर्तमान नपा अध्यक्ष हाजी अनवर हसन, पूर्व वाइस चेयरमैन इदरीश, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष विपुल जैन, पूर्व सभासद पति महबूब अली, एडवोकेट एवं पूर्व सभसाद शगुन मित्तल, राशिद उर्फ पोती व पूर्व सभासद पुत्र दानिश सहित संभ्रांत नागरिक आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।

विजिलेंस ब्यूरो
राष्ट्र सेवा को समर्पित हिन्दी पाक्षिक समाचारपत्र
https://vigilancedarpan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *