बागपत

सीएमओ साहब एक नजर इधर भी

सीएमओ बागपत साहब एक नजर इधर भी

बड़ोत,नगर की पुरानी सीएचसी की करोड़ों रुपए की भूमि पर संविदा कर्मी का कब्जा और स्वास्थ्य विभाग को अर्बन अस्पताल किराए की बिल्डिंग में संचालित कराने की आखिर क्या मजबूरी है। नगर के मोहल्ला पट्टी चौधरान में पूर्व सीएचसी की करोड़ों रुपए की भूमि खाली पड़ी है। व कुछ नए भवनों में एक संविदा कर्मी ने पार्किंग अपना निजी निवास बना रखा है। जबकि कुछ ही दूरी पर पट्टी चौधरान में ही अर्बन अस्पताल वर्षों से एक किराए की बिल्डिंग में संचालित किया जा रहा है। जिसका लाखों रुपए वार्षिक किराया स्वास्थ विभाग को देना पड़ रहा है। उपरोक्त अर्बन अस्पताल में प्रतिदिन पांच दस मरीज ही आते हैं। क्योंकि वह एक संकरी गली में स्थित है। जिसकी जानकारी वहां के लोगों को ही नहीं है। अगर यही अर्बन अस्पताल पुरानी सीएचसी में संचालित किया जाए तो स्वास्थ्य विभाग के लाखों रुपया किराया बचेगा और नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं नजदीक ही उपलब्ध हो जाएंगी नागरिकों ने कई बार मौखिक रूप से इसकी मांग स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से की लेकिन अभी तक इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया पूर्व कि सीएचसी की जमीन पर अन्य लोगों ने भी अपने अवैध कब्जे जमा रखे हैं। कुछ लोगों ने वहां अवैध पार्किंग बना ली है। और कुछ लोग वहां पर भैंस का गोबर एकत्रित कर उन्हें जलाने के लिए कंडे बनाए जाते हैं। स्वास्थ्य विभाग की यह बेशकीमती जमीन स्वास्थ्य की अनदेखी से कूड़े के ढेर में परिवर्तित हो चुकी है। इस विषय पर कोई भी स्वास्थ्य अधिकारी बात करने के लिए उपलब्ध नहीं था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *