बगैर लाइसेंस के खुलेआम बिक रहा है मांस
बड़ौत, शहर के मोहल्ला पट्टी चौधरान गंदे नाले के ऊपर खुलेआम बिक रहा है। मांस जबकि उक्त दुकानदारों के पास ना ही काटने का लाइसेंस है। और ना ही बेचने का यही रास्ता छपरौली चुंगी से दिल्ली बस स्टैंड के लिए बाईपास बनाया गया है। जिस पर काफी संख्या में लोग गुजरते हैं। उसी रास्ते पर मांस की दुकानें खुली हुई है जिससे दूसरे समाज के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हैरत की बात यह है। कि जब इन दुकानदारों के पास लाइसेंस ही नहीं है। तो यह खुलेआम कैसे मांस को बेच रहे हैं। जांच का विषय उक्त मामले में जब हिंदू संगठन के पदाधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अगर पुलिस दुकानों को तत्काल बंद नहीं करवाती तो हमें आंदोलन करना पड़ेगा विदित हो कि बड़ोत शहर में मांस को लेकर अनेकों बार पुलिस ने छापेमारी की और प्रतिबंधित मांस बरामद कर उसे नष्ट कराया लेकिन इस व्यापार में बहुत मोटी कमाई होती है। तो यह कभी भी बंद नहीं होता नगर बड़ौत में आसपास के देहात से आए हुए लोग यह व्यापार करते हैं। और मोटी कमाई करते हैं। कई बार जेल जाने के बाद भी इनमें कोई सुधार नहीं आता अब देखना यह है। कि पुलिस इनके विरुद्ध क्या कार्रवाई करती है। जबकि योगी सरकार उक्त प्रकरण को लेकर सख्त कदम उठा रही है।