अंतरराष्ट्रीय

डॉक्यूमेंट्री में कहते नजर आए पोप फ्रांसिस, गर्भपात और LGBT पर कही ये बात

सेक्स एक खूबसूरत चीज है’, डॉक्यूमेंट्री में कहते नजर आए पोप फ्रांसिस, गर्भपात और LGBT पर कही ये बात

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस बुधवार को जारी एक डॉक्यूमेंट्री में ‘सेक्स’ को अच्छा बताते हुए इसे ‘ईश्वर द्वारा मनुष्य को दी गई खूबसूरत चीजों में से एक’ बताते नजर आए। 86 वर्षीय पोप फ्रांसिस डिज्नी प्रोडक्शन के ‘द पोप आंसर्स’ डॉक्यूमेंट्री में यह टिप्पणी करते नजर आए।यह वीडियो उस पर आधारित है जब पिछले साल उन्होंने रोम में 10 नौजवानों के साथ मुलाकात की थी।

 

इस मुलाकात के दौरान फ्रांसिस से इन युवकों ने कई विषयों पर सवाल पूछे थे। इसमें कैथोलिक चर्च में एलजीबीटी अधिकारों, गर्भपात, पोर्न इंडस्ट्री, सेक्स और सेक्स अब्यूज जैसे विषयों को लेकर विचार पूछे गए थे। इसी क्रम में फ्रांसिस कहते नजर आए, ‘सेक्स उन दी गई खूबसूरत चीजों में से एक है जो ईश्वर ने इंसानों को दिया है।’

 

हस्तमैथुन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘अपने आप को यौन रूप से व्यक्त करना एक समृद्धि है। तो ऐसे में जो कुछ भी वास्तविक यौन अभिव्यक्ति से अलग होता है वह आपको कम करता है और इस समृद्धि को कम करता है।’फ्रांसिस से यह भी पूछा गया कि क्या वह जानते हैं कि ‘नॉन-बाइनरी पर्सन’ क्या होते हैं, इस पर उन्होंने सकारात्मक उत्तर दिया। उन्होंने दोहराया कि एलजीबीटी लोगों का कैथोलिक चर्च द्वारा स्वागत किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘सभी व्यक्ति ईश्वर की संतान हैं, सभी व्यक्ति। ईश्वर किसी को अस्वीकार नहीं करता, ईश्वर एक पिता है। और मुझे किसी को चर्च से निकालने का कोई अधिकार नहीं है।’गर्भपात पर फ्रांसिस ने कहा कि पादरियों को गर्भपात कराने वाली महिलाओं के प्रति ‘दयालु’ होना चाहिए, लेकिन साथ ही कहा कि यह प्रथा अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा, ‘चीजों को उनके नाम से बुलाना अच्छा है। जिसका एक (गर्भपात) हुआ है, उसका साथ देना एक बात है, इस कृत्य को सही ठहराना दूसरी बात है।’

 

पोप की यह टिप्पणियां वैटिकन के आधिकारिक समाचार पत्र ल’ऑसरवाटोर रोमानो (L’Osservatore Romano) द्वारा प्रकाशित की गई हैं। इसमें युवाओं के साथ उनकी बातचीत को ‘खुला और ईमानदार संवाद’ के रूप में बताया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *