उत्तर प्रदेश शामली

योगीराज में बुजुर्ग महिला की जमीन पर दबंगों का कब्जा

योगीराज में बुजुर्ग महिला की जमीन पर दबंगों का कब्जा

साहब! अगर कब्जाधारी पर कार्यवाही ना हुई तो जान का खतरा भी बन सकता है।

जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है साहब कब्जा हटवाए गरीब हूं कहां जाऊं।

कांधला, प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के राज में जहां भू माफिया, कब्जा धारकों, तस्करों, माफियाओं, अपराधियों पर सरकारी अमला ताबड़तोड़ कार्यवाही अमल में ला रहा है। जिसके चलते अपराधी उत्तर प्रदेश छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं। लेकिन वही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद शामली के कस्बा कांधला की एक बुजुर्ग महिला दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर हो रही है दबंग कब्जा धारी से तंग आकर कैराना तहसील में पहुंचकर उप जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई थी वही रविवार को कस्बे में पहुंचे जिला प्रभारी मंत्री दिनेश खटीक के सामने भी बुजुर्ग महिला फूट फूट कर रोई थी जिस पर प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया था लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है बता दे की कस्बे के दिल्ली सहारनपुर रोड पर स्थिति जमीन पर कस्बे के ही मोहल्ला मौलानान निवासी निशात उर्फ़ निशु नें कब्जा कर लिया है विरोध करने पर मारपीट व महिला के साथ अभद्रता करते हुए धमकी देता है। बुजुर्ग महिला का कहना है कि गरीब हूं कहां जाऊं’ साहब? कैराना तहसील में आयोजित समाधान दिवस में कांधला निवासी बुजुर्ग महिला सोहनबीरी ने शिकायती पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि कस्बे के मोहल्ला मौलानान निवासी निशात उर्फ निशु ने अपने कई साथियों के साथ मिलकर उनकी जमीन पर अवैध रुप से कब्जा कर लिया है। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उनको वहां से भगा देते हैं। एसडीएम कैराना ने जांच करवा कर निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है की दबंग व्यक्ति द्वारा कस्बे के छुटभैया नेताओं की शरण में रहकर कई अन्य जमीनों पर कब्जा कर रखा है। वही सूत्र बताते हैं कि दबंग कब्जा धारी कस्बे का चर्चित भू माफिया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्पष्ट आदेश है

पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को दे रखे हैं कि किसी भी व्यक्ति की जमीन पर भूमाफिया कब्जा ना कर पाए भू माफियाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएं। उन्हें ऐसा सबक सिखाया जाऐ की भूमाफियाओं की रूह कांप जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *