उत्तर प्रदेश शामली

जलसा-ए-दस्तारबंदी का आयोजन किया गया।..

जलसा-ए-दस्तारबंदी का आयोजन किया गया।..

(रिपोर्टर सादिक सिद्दीक़ी 08077559391)

8 बच्चो की गई दस्तारबंदी.

 

कांधला कस्बे के मोहल्ला मौलानान मे चौंक वाली मस्जिद मे जलसा-ए-दस्तारबंदी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आए मौलाना ने लोगों को संबोधित जिसमें सभी हजरात ने बोलते हुए मुसलमानों से अपने बच्चों को दीन के साथ साथ दुनियावी तालीम दिलाने का भी जोर दिया उन्होंने कहा कि दुनियावी तालीम से हमें डॉक्टर वकील इंजीनियर मास्टर प्रोफेसर बनाकर अपने बच्चों को देश सेवा में भेजना चाहिए जिससे हमारा देश और हमारी कौम तरक्की करेगी जलसे में कुरान पाक की तालीम मुकम्मल कर हाफिज बने आठ बच्चों को पगड़ी पहनाकर उनकी दस्तारबंदी की गई मौलाना तहमूर ने नौजवानों से सभी तरह के नशे से दूर रहने की पुरजोर अपील करते हुए कहा कि हमें अपनी जवानी दीन और दुनिया की भलाई के कामों के लिए लगानी चाहिए जलसे में मोहल्ला मोलानांन के सभी बाशिंदों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इमदाद की कहा कि जीवन मे ऐसा काम करना चाहिए कि हमें जन्नत नसीब हो और बच्चों को ऐसी शिक्षा देनी चाहिए जिससे वे ऊंची मुकाम हासिल कर सके। शिक्षा ही एक मात्र ऐसा साधन है जिससे हम जीवन मे सफल हो सकते हैं।

इस अवसर पर मस्जिद के बच्चों ने नात पेश की

इस मोके पर मौलाना तहमूर मौलाना नासिर व मौलाना उमरदीन मस्जिद के मुत्ववली शाहनवाज शानू सिद्दीकी व मौलाना अब्दुल रउफ मौलाना अमरदीन मौलाना सादिक आदि सेकड़ो की तादाद मे मौजूद रहे है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *