पुलिस ने पकड़ी अवैध मिट्टी भरी दो ट्रैक्टर ट्राली
कांधला कस्बे मे मिट्टी खनन की लगातार हो रही शिकायतो के बाद पुलिस ने खनन कर मिट्टी भरकर ले जा रहे दो ट्रेक्टर ट्रालियों को पकड़ लिया और थाने ले आई। पुलिस ने मामले मे आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है कस्बे में अवैध मिट्टी खनन का कारोबार चरम सीमा पर है। मिट्टी खनन माफिया शाम होते ही मशीन लगाकर मिट्टी खनन का कार्य शुरू कर देते है और पूरी रात अवैध रूप से खनन कर लाई मिट्टी को ट्रेक्टर ट्रालियों में भरकर खनन माफिया मजे लूट रहे है। कस्बा और क्षेत्र से मिट्टी खनन की शिकायते लगातार हो रही थी। लगातार हो रही शिकायतो के बाद स्थानीय पुलिस हरकत में दिखाई दी और रविवार देर रात्रि कार्यवाई करते हुए अवैध रूप से खनन कर लाई जा रही मिट्टी से भरे दो ट्रेक्टर ट्रालियों को पकड़ लिया और थाने ले आई इस पुरे मामले मे आगे की वैधानिक कार्यवाई शुरू कर दी है। वही पकड़े गए ट्रेक्टर ट्रालियों को लेकर उन्हें छुड़वाने के लिए रात भर थाने में सफेदपोश नेताओं का जमावड़ा लगा रहा। पुलिस की इस कार्यवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।