उत्तर प्रदेश शामली

हथियारबंद बदमाशों ने की बैंक कर्मचारी के साथ लूट

-हथियारबंद बदमाशों ने की बैंक कर्मचारी के साथ लूट

– लूट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सीओ कैराना

कांधला।

कस्बे की पूर्वी यमुना नहर पटरी पर हथियारबंद बदमाशों ने मिनी बैंक के कर्मचारी के साथ मारपीट करते हुए तमंचे के बल पर हजारों की नगदी लूट ली। लूट की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों की तलाश की मगर बदमाशों का कहीं नहीं सुराग लगा।पुलिस ने पीड़ित कर्मचारी की तहरीर पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। मुजफ्फरनगर जनपद के बुढाना कोतवाली क्षेत्र के गांव राजपुर गढ़ी निवासी फारुख हरियाणा के सनौली में आरबीएल बैंक में कर्मचारी के पद पर तैनात है। बैंक के द्वारा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के समूह को लोन दे रखा है। शुक्रवार को बैंक कर्मचारी गांव नाला से महिलाओं से लोन की किस्त जमा कर 70 हजार रुपए की नगदी लेकर पूर्वी यमुना नहर पटरी से होते हुए कस्बे में आ रहा था। पीड़ित के अनुसार नहर पटरी पर बाइक सवार तीन हथियारबंद बदमाशों ने कर्मचारी को रोक लिया और मारपीट करते हुए नगदी लूट कर जंगल के रास्ते से फरार हो गए। पीड़ित ने किसी तरह मामले की सूचना पुलिस को दी। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर सीओ कैराना अमरदीप मौर्य पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश की, बदमाशों का कहीं सुराग नहीं लगा। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अभियोग दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है। सीओ केराना अमरदीप मौर्य का कहना है कि लूट की सूचना मिली है,तहरीर पर अभियोग दर्ज किया जा रहा है।अभियोग दर्ज कर जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर लूट की घटना का राज फास कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *