क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया
बड़ोत शहर के मोहल्ला कुरेशिया सर्कुलर रोड पर आज एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें शहर भर से लगभग बारह टीमों ने भाग लिया जिसका फाइनल कासिम कुरेशी व जावेद कुरेशी प्रधान के बीच खेला गया जिसमें जावेद कुरेशी की टीम ने कासिम कुरैशी को टीम को हराकर आज होने वाले इस टूर्नामेंट को अपने नाम कर लिया जिसमें जावेद कुरेशी की टीम को पुरस्कार के रूप में 5100 सो रुपये नगद व एक कप कमेटी द्वारा प्रदान किया गया उसके बाद हजारों की भीड़ जावेद कुरेशी की टीम को कंधों पर बैठा लिया और ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस के रूप में जावेद के घर तक लेकर आए और फूल माला उसे पूरी टीम का स्वागत किया जिसके बाद जावेद कुरेशी के मकान पर सभी खिलाड़ियों को भोजन कराया गया आज होने वाले इस टूर्नामेंट में प्रमुख रूप से अनीस कुरैशी नदीम कुरैशी बिल्लोरी इरशाद कुरेशी कासिम कुरेशी भाई सादो कोताना वाले राशिद बशीर रिजवान मलिक मोहसिन, उपरोक्त टूर्नामेंट में अंपायरिंग शकील एडवोकेट द्वारा की गई